नेपाल के गुरिल्ला माओवादी मुख्यधारा में शामिल
काठमांडू। नेपाल में वर्ष 2006 में समाप्त हुए विद्रोह के बाद हज़ारों की संख्या में शिविरों में रह रहे पूर्व माओवादी छापामारों की पुर्नस्थापना का काम शुरु हो गया है. इसके तहत 19000 पूर्व माओवादी छापामार अपने विशेष शिविरों को छोड़कर लोकतांत्रिक नेपाल में आम जीवन की शुरुआत करेंगे. ये एतिहासिक क़दम माओवादियों और नेपाल की तीन राजनीतिक पार्टियों के बीच हुए शांति समझौते के बाद उठाया जा रहा है. इसमें वे सेना में रह सकते हैं लेकिन वे किसी युद्ध में हिस्सा नहीं ले सकेंगे या फिर वे आम नागरिक का जीवन जी सकते है. इसके लिए उन्हें बड़ी आर्थिक सहायता के साथ साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
Post a Comment