Header Ads

भारतीय गोरखा परिसंघ की 8 को दिल्ली में बैठक

दार्जिलिंग। अलग गोरखालैंड राज्य की मांग के लिए 8 दिसंबर को नई दिल्ली में भारतीय गोरखा परिसंघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठक होगी। जिसमें भाग लेने के लिए क्रामाकपा का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 7 दिसंबर को दिल्ली रवाना होगा। बैठक में देश के विभिन्न स्थानों के भागोप कार्यकर्ता भाग लेने आ रहे हैं। इसी बैठक में गोरखालैंड राज्य गठन के लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। गोरखालैंड की मांग को लेकर गठित गोरखालैंड टास्क फोर्स में शामिल पहाड़ के चार राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि बैठक में भाग ले रहे हैं। इसमें क्रामाकपा की ओर से केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एलएम लामा, बीएम राई, बले डूक्पा, दिलीप रसाइली, केडी राई शामिल हैं। इसी तरह से गोरखालीग , नव राज्य निर्माण मोर्चा व जीएनएलएफसी के कार्यकर्ता व प्रतिनिधि 8 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्र व्यापी सभा में भाग लेने जा रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.