क्रामाकपा गोरखालीग के साथ नहीं - अरुण धतानी
सोनादा। नगरपालिका चुनाव में क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भाग नहीं लेगा। इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारे जाएंगे और न ही किसी दल का समर्थन किया जाएगा। पूर्व में भले ही विभिन्न मुद्दों पर पार्टी नेताओं ने अखिल भारतीय गोरखालीग के नेताओं से बातचीत हुई हो, लेकिन इस चुनाव में समर्थन के बाबत कोई बातचीत नहीं हुई है। यह जानकारी क्रामाकपा नेता अरुण धतानी ने बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय गोरखालीग चुनाव में हिस्सा ले या नहीं, यह उनके पदाधिकारियों का निर्णय है। इससे पार्टी का कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के साथ मिलकर प्रदेश की सरकार पहाड़ पर कब्जा करना चाहती है। नगरपालिका पर भी दोनों मिलकर कब्जा चाहते हैं। हालांकि इससे क्रामाकपा का कोई मतलब नहीं है और पहाड़ में जब तक लोकतंत्र नहीं होगा पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि क्रामाकपा पहाड़ में लोकतंत्र लाने व इसके लिए माहौल तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
(साभार - जागरण)
Post a Comment