Header Ads

नगरपालिका चुनाव के पहले दिन पर्चा नहीं हुआ दाखिल

दार्जिलिंग। हिल्स में नगरपालिका चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। इसके लिए प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को छोड़कर अन्य कोई भी दल फिलहाल हिल्स में नजर नहीं आ रहा है। हालांकि मिरिक में कुछ सीटों पर गोरामुमो ने प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन अभी तक इनका प्रचार धीमा है। इस बीच मंगलवार को दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग व मिरिक में नगरपालिका चुनाव के लिए एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ। नामांकन के लिए सभी स्थानों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही।

दार्जिलिंग

यहां पूरे दिन विभिन्न वार्डो में प्रचार-प्रसार जारी रहा, लेकिन नगरपालिका कार्यालय से चहल-पहल गायब रही। अभी तक किसी अन्य दल के प्रत्याशियों ने यहां प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है और हाल-फिलहाल इसकी संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है। हालांकि 14 नवंबर को अखिल भारतीय गोरखालीग की होने वाली बैठक को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन एक खास बात यह भी है कि इस चुनाव में क्रामाकपा ने पहले साफ कर दिया है कि वह प्रत्याशी नहीं उतारेगा। इसके अलावा वह गोरखालीग के साथ भी नहीं जाएगा। पूरे दिन विभिन्न वार्डो में प्रचार होते रहे और प्रत्याशी लोगों के घरों तक जाकर उनसे वोट मांगते नजर आए।


कर्सियांग

यहां भी मंगलवार को नामांकन के लिए पर्चे दाखिल करने के लिए कोई भी प्रत्याशी नहीं पहुंचे। कर्सियांग महकमा शासक व चुनाव अधिकारी रंजन कुमार झा ने बताया कि नामांकन 15 नवंबर तक होंगे। इस बार कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 हजार 855 है। इसमें पुरुष मतदाता नौ हजार 109 है व महिला मतदाता नौ हजार 746 है। इसी प्रकार मिरिक नगरपालिका क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या सात हजार 396 है। इसमें पुरुष मतदाता तीन हजार 639 व महिला मतदाता तीन हजार 757 है।


कालिम्पोंग

यहां अभी कई वार्डो में गोजमुमो के प्रत्याशी नहीं तय किए जा सके हैं और इसके कारण पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुए। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माकपा नेता तारा सुंदास ने पहले दिन नामांकन पत्र लिया। संभावना जताई जा रही है कि वह भी चुनाव लड़ेंगे। मंगलवार को नामांकन करने के लिए एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा।


मिरिक

यहां नगरपालिका चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन किसी ने पर्चा नहीं दाखिल नहीं किया। खंड विकास कार्यालय में पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। किसी भी दल के प्रत्याशी यहां नहीं आए। यहां कुछ सीटों पर गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं। मिरिक नगरपालिका में कुल नौ वार्ड हैं और सभी वार्डो में गोजमुमो ने अपना उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है। बताया गया कि शीघ्र ही गोरामुमो भी सभी वार्डो में उम्मीदवार घोषित कर देगा।


No comments

Powered by Blogger.