Header Ads

मैं सैन्य विशेषाधिकार हटा सकता हूँ - उमर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि उनकी सरकार के पास राज्य से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून ‘एएफएसपीए’ हटाने का अधिकार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य सरकार के पास किसी भी कानून को हटाने और उसमें संशोधन करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमने एकीकृत कमान मुख्यालयों की कल हुई बैठक में ‘एएफएसपीए’ के मसले पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सेना ने इस मसले पर अपने विचार रखे।
उन्होंने
कहा कि राज्य के जिन इलाकों में सेना की लंबे समय से कोई भूमिका नहीं रही है, वहां से इस कानून को हटाने का समर्थन केंद्रीय गृहमंत्री पी। चिदंबरम ने भी किया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में आज कहा कि एएफएसपीए को हटाने का मसला काफी संवेदनशील है, इसलिए इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एएफएसपीए को हटाने का फैसला राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और गृहमंत्री पर छोड़ देना चाहिए और इस मसले पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.