शहीद स्मारक में लगेंगी शहीदों की मूर्तियां
देहरादून। यदि सबकुछ योजना के मुताबिक चला तो अगले वर्ष मई तक कचहरी स्थित शहीद स्मारक में शहीदों की संगमरमर की मूर्तियां नजर आएंगी। मेयर ने इसके लिए सात लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। कचहरी परिसर में पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए मेयर विनोद चमोली ने इसकी घोषणा की। कचहरी स्थित शहीद स्मारक में मेयर विनोद चमोली ने दस लाख रुपये की लागत से बने पुस्तकालय का शिलान्यास किया। अभी इसका कार्य पूर्ण न होने पर रेलिंग, पैराफिट और टाइल्स लगाने के लिए पांच लाख आठ हजार रुपये की स्वीकृति भी दी गई। इसके अलावा उन्होंने शहीद स्मारक में शहीदों के चित्रों के स्थान पर उनकी संगमरमर की मूर्ति लगाने की भी घोषणा की। आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान उन्होंने चिह्नीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने, चिह्नीत आंदोलनकारियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने ओर रुके हुई पेन्शन प्रकरण पर मुख्य सचिव से वार्ता का आश्वासन दिया।
शहादत से जुड़े स्थानों का होगा रखरखाव
मेयर विनोद चमोली ने शहादत से जुड़े स्थानों के रखरखाव पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग इनका ढंग से संरक्षण नहीं कर पा रहा है। ऐसे में विभाग से वार्ता की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के स्थापना दिवस नौ दिसंबर के दिन अलग-अलग स्थानों में शहीद राजेश लखेड़ा, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति के अनावरण की बात कही।
(साभार - जागरण)
Post a Comment