अब फ्री में भेजिए दुनियाभर में SMS

डाउनलोड कर सकते हैं जैक्स्टर
इस एसएमएस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और इसके माध्यम से मोबाइल उपभोक्ता आसानी से मुफ्त में दुनिया में कहीं भी संदेश भेज सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। भाटिया ने कहा, 15 साल पहले हमने दुनिया की पहली मुफ्त वेबमेल सेवा हॉटमेल डॉटकॉम दिया था, जिसके जरिए ईमेल की सेवा डेस्कटॉप से अलग हटकर वैश्विक संचार नेटवर्क से जुड़ी थी। जैक्स्टर एसएमएस सेवा भी वही परिवर्तन लाएगा। गौरतलब है कि जैक्स्टर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के लॉन्च होने के सप्ताह भर में दुनिया के 197 देशों में डाउनलोड किया जा चुका है।
Post a Comment