Header Ads

अरुणाचल प्रदेश के बिजॉयनगर में गोरखा समाज की तस्वीरें देखें

बिजॉयनगर : हमारी गोरखा जड़ें इस भारतवर्ष में कितनी निहित है इसका उदाहरण हमें पूर्वोत्तर के सुदूर में स्थित बिजॉयनगर में देखने को मिलता है। चांगलांग जिले में आने वाले इस छोटे से जगह की सीमा पड़ोसी देश बर्मा से सटी हुई है। यहाँ के रहवासियों में से गोरखाली समाज का रहन सहन, पढ़ाई, सुव्यस्थित गाँव इस गाँव को गोर्खामय बना देता है। इस बात में तो दम है कि दुनिया में शायाद ही कोइ जगह हो जहा पर नेपाली भाषी गोरखा लोग ना दिखाई दे। डिब्रूगढ़ असम से बिजॉयनगर भारतीय वायुसेना के हेलिकोप्टर द्वारा भी जाया जा सकता है, और एक घंटे के सफ़र के महज़ 800  रुपये इस बेहद खूबसरत जगह को देखने के लिए अधिक नहीं लगते। यह पोस्ट मुझे मेरे पुराने फेसबुक मित्र प्रकाश राई के द्वारा प्राप्त हुई जिनका में आभारी हूँ, यहाँ दिए गए सभी तस्वीरें भी उनके सौजन्य से उपलब्ध हुई है।

बिजॉयनगर में गोरखा समाज की तस्वीरें









Powered by Blogger.