Header Ads

आशा रोका ने वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

भोपाल : गोरखा समाज की बेटी आशा रोका को कजाकिस्तान की एसाइल असाकारोवा के हाथों संघर्षपूर्ण एवं शानदार मुकाबले में पराजय होना पड़ा। मप्र राज्य अकादमी भोपाल की बाक्सर आशा रोका ने बुल्गारिया में खेली जा रही वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। आशा को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एसाइल असाकारोवा के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। आशा रोका के कोच रोशनलाल ने उम्मीद जताई कि यह जूनियर बाक्सर जल्दी ही मैरीकाम की तरह देश के लिए सोना जीतेगी। आशा में मेरी जैसी ही प्रतिभा है। आशा भोपाल स्थित राज्य सरकार के खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा संचालित तात्या टोपे स्टेडियम में नियमित अभ्यास करती हैं। आगे भी भविष्य में भारत को इस गोरखा बेटी से बहुत सी उम्मीदें है।


Powered by Blogger.