Header Ads

भारतीय पुलिस घुसपैठ पर नेपाल ने भारत से जताई नाराजगी

काठमांडू। अपराधी की तलाश के नाम पर भारतीय पुलिस द्वारा नेपाली क्षेत्र में एक घर की तलाशी लने पर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह इस घटना को लेकर चिंतित है। भारतीय पुलिस के छापे की कार्रवाई को लेकर नेपाल में स्थानीय नेताओं, सरकारी अधिकारियों और लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। भारतीय पुलिस के एक सशस्त्र दल ने बुधवार की सुबह दक्षिणी नेपाल के बरदिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक घर पर छापामारी की। भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमने मीडिया से जानकारी हासिल की है। मामले की जांच की जा रही है। हम ऐसी घटना को नजरअंदाज नहीं कर सकते और यदि खबर सही ठहरती है तो कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस की टीम ने स्थानीय निवासी मंजूर प्रसाद श्रेष्ठ के घर पर अपराधियों की तलाश में छापामारी की थी। नेपाली अधिकारियों को भारतीय पुलिस के नेपाली सीमा में प्रवेश करने और छापामारी करने की जानकारी नहीं दी गई थी। मंजूर की पत्नी देवी ने मीडिया को बताया कि मेरे विरोध के बावजूद वे लोग घर में घुस गए। घर में सोए बच्चे डर गए। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता नवराज सिलवाल ने कहा कि भारतीय पुलिस का बिना कोई सूचना दिए नेपाली क्षेत्र में स्थित घर पर छापामारी करना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। राजनीतिक नेताओं ने इस घटना को भारत द्वारा नेपाल की संप्रभुता पर सीधा हमला करार दिया है।


Powered by Blogger.