Header Ads

अभिनेता रितिक रोशन अपनी पत्नी सुजैन खान से लेंगे तलाक

सुपरस्टार रितिक रोशन अपनी बचपन की दोस्त औऱ पत्नी सुजैन से अलग हो गए हैं. अलग होने का फैसला सुजैन ने लिया और इसके बारे में मीडिया को रितिक ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी कर जानकारी दी. सुजैन टीपू सुल्तान सीरियल फेम एक्टर संजय खान की बेटी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन महीने से अलग रह रहे थे. रितिक फिल्म कृश3 के रिलीज का इंतजार कर रहे थे और उसके बाद उन्होंने इस पर्सनल मैटर को भी अंजाम पर पहुंचा दिया. दोनों के दो बच्चे हैं. रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा कि सुजैन ने मुझसे अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों का 17 साल का साथ खत्म हो गया है. ये मेरे और हम दोनों के परिवार के लिए बहुत तकलीफदेह फैसला है. रितिक ने कहा कि मैं अपने फैंस का बहुत शुक्रगुजार हूं, जो मेरी सेहत की चिंता कर रहे थे.रितिक ने यह भी कहा कि मैं मीडिया से अपील करता हूं कि इस वक्त हमारी निजता का सम्मान करें. 

ये है रितिक रोशन का प्रेस बयान...
Sussanne has decided to separate from me and end our 17 yr relationship. This is a very trying time for the entire family and I request the media and the people to grant us our privacy at this time. I do not wish this news to disempower my fans and the people about the institution of marriage in any way. I am a firm believer in this institution and respect and honour it at the highest level... And Once again I thank my fans for all the concern and prayers for my health, my treatment is going well and I should be able to resume my life in every way very soon. Thank you


Powered by Blogger.