Header Ads

मणिपुरी फिल्म जगत की गोर्खाली प्लेबैक सिंगर सरिता गज़मेर का सम्मान

वीर गोरखा न्यूज़ नेटवर्क
दार्जिलिंग।
मणिपुर को राजधानी इम्फाल की रहने वाली सुप्रसिद्ध मणिपुरी फिल्म जगत की गोर्खाली महिला प्लेबैक सिंगर सरिता गज़मेर को यहां रंगभंग सम्बय साहित्य सदन, दार्जिलिंग द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान संगीत के क्षेत्र में दिए गए विशिष्ट योगदान के लिए इस वर्ष का 'खेम सुब्बा संगीत स्मृति पुरस्कार 2014' से सम्मानित किया गया। इस अवसर की तस्वीरो को आपके लिए यहां पोस्ट किया जा रहा है। 










 तस्वीर सौजन्य : प्रकाश राई जी 

Powered by Blogger.