Header Ads

सुनील छेत्री की कप्तानी में बेंगलुरु एफसी ने जीता फेडरेशन कप खिताब

मडगांव। बेंगलुरु एफसी ने यहां फाइनल में दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे डेम्पो एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता।  विजेता टीम की तरफ से सुनील छेत्री (दसवें मिनट) और स्थानापन्न रोबिन सिंह (65वें मिनट) ने गोल किए। डेम्पो के लिए एकमात्र गोल टोल्गे ओज्बे ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किया। बेंगलुरु एफसी का दो साल पहले अस्तित्व में आने के बाद यह दूसरा बड़ा खिताब है। इससे पहले उसने पिछले सत्र में आई लीग में जीत दर्ज की थी। डेम्पो एफसी ने 2004 में खिताब जीता था। वह पांचवीं बार उप विजेता रहा है। बेंगलुरु एफसी के डिफेंडर कुर्टिस ओसानो को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जिसके लिए उन्हें दस हजार रुपए मिले। 

डेम्पो के रोमियो फर्नाडिस ने टूर्नामेंट में चार गोल किए। उन्हें 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया और उन्हें एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला। दोनों टीमों ने अजेय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में कदम रखा था तथा शुरुआती एक घंटे में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन बेंगलुरु एफसी के 65वें मिनट में बढ़त बनाने के बाद मैच का नक्शा पलट गया। यह आखिर में निर्णायक गोल साबित हुआ।इसके तीन मिनट बाद डेम्पो के डिफेंडर राविलसन रोड्रिग्स को थोई सिंह के खिलाफ फाउल करने के लिए रेफरी प्रताप सिंह ने रेड कार्ड दिखाया जिसके कारण उसकी टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

Powered by Blogger.