GOOD NEWS: सेंट्रल पुलिस फोर्स ने निकाली 62390 वैकेंसी, करें अप्लाई
लखनऊ : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सेंट्रल पुलिस फोर्स में 62390 कांस्टेबल की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। इनमें राइफलमैन कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की पोस्ट शामिल है। इन वैकेंसी में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, आसाम राइफल्स, एनआईए और एसएफएफ में रिक्रूटमेंट शामिल है। सेंट्रल पुलिस फोर्सेज में 62 हजार 390 वैकेंसीज के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों से एप्लीकेशन मंगाई गई है। इनका विवरण इस प्रकार है:
बीएसएफ- 22,517 (पुरुष- 17,698 महिला- 4,819)
सीआरपीएफ- 24,588 (पुरुष- 22,623 महिला- 1,965)
सीआईएसएफ- 5,000 (पुरुष- 4,493 महिला- 507)
एसएसबी - 6,224 (पुरुष- 5,619 महिला- 605)
आईटीबीपी- 3101 (पुरुष- 2,795 महिला- 306)
आसाम राइफल्स- 600 (पुरुष- 300 महिला- 300)
एनआईए- 86 (पुरुष- 82 महिला- 4)
एसएफएफ- 274 (पुरुष- 247 महिला- 27)
यह वैकेंसी हर राज्य के हिसाब से भी डिवाइड की गई हैं ताकि सबको सही प्रतिनिधित्व मिल सके। इसकी ज्यादा जानकारी आपको
http://ssc.nic.in/sscwebhindiv1/notice/examnotice/Notice_CCBS_Hindi.pdf पर मिल सकती है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
एप्लीकेशन भरने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम हाई स्कूल या इसके बराबर का एग्जाम पास होना चाहिए।
एज लिमिट:
एप्लीकेशन के वक्त कैंडिडेट की उम्र एक जुलाई 2015 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एज लिमिट में छूट सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस:
जनरल और अदर बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 50 रुपए जबकि इनके अलावा अन्य कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।
एग्जाम सिलेबस:
एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथ्स, इंग्लिश और मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं: http://ssc.nic.in/sscwebhindiv1/notice/examnotice/Notice_CCBS_Hindi.pdf
एप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकते हैं http://ssc.nic.in/sscwebhindiv1/notice/examnotice/FINAL_Application_Form.pdf
महत्वपूर्ण तारीखें
एप्लीकेशन की लास्ट डेट: 23 फ़रवरी 2015
एग्जाम (पीईटी और पीएसटी) का कॉल लेटर डाउनलोड करने की डेट: 15 अप्रैल 2015 से 15 मई 2015
रिटेन एग्जाम की डेट: 04 अक्टूबर 2015
बीएसएफ- 22,517 (पुरुष- 17,698 महिला- 4,819)
सीआरपीएफ- 24,588 (पुरुष- 22,623 महिला- 1,965)
सीआईएसएफ- 5,000 (पुरुष- 4,493 महिला- 507)
एसएसबी - 6,224 (पुरुष- 5,619 महिला- 605)
आईटीबीपी- 3101 (पुरुष- 2,795 महिला- 306)
आसाम राइफल्स- 600 (पुरुष- 300 महिला- 300)
एनआईए- 86 (पुरुष- 82 महिला- 4)
एसएफएफ- 274 (पुरुष- 247 महिला- 27)
यह वैकेंसी हर राज्य के हिसाब से भी डिवाइड की गई हैं ताकि सबको सही प्रतिनिधित्व मिल सके। इसकी ज्यादा जानकारी आपको
http://ssc.nic.in/sscwebhindiv1/notice/examnotice/Notice_CCBS_Hindi.pdf पर मिल सकती है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
एप्लीकेशन भरने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम हाई स्कूल या इसके बराबर का एग्जाम पास होना चाहिए।
एज लिमिट:
एप्लीकेशन के वक्त कैंडिडेट की उम्र एक जुलाई 2015 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एज लिमिट में छूट सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस:
जनरल और अदर बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 50 रुपए जबकि इनके अलावा अन्य कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।
एग्जाम सिलेबस:
एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथ्स, इंग्लिश और मैथ्स के सवाल पूछे जाएंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स इस लिंक से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं: http://ssc.nic.in/sscwebhindiv1/notice/examnotice/Notice_CCBS_Hindi.pdf
एप्लीकेशन फॉर्म इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकते हैं http://ssc.nic.in/sscwebhindiv1/notice/examnotice/FINAL_Application_Form.pdf
महत्वपूर्ण तारीखें
एप्लीकेशन की लास्ट डेट: 23 फ़रवरी 2015
एग्जाम (पीईटी और पीएसटी) का कॉल लेटर डाउनलोड करने की डेट: 15 अप्रैल 2015 से 15 मई 2015
रिटेन एग्जाम की डेट: 04 अक्टूबर 2015
Post a Comment