Header Ads

गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड के गोरखा लामबंद, गोरखा जनरल शक्ति गुरुंग भी प्रदर्शन में रहे शामिल


दीपक राई
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून :
पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग अब समूचे भारतवर्ष में रहने वाले गोरखा समाज के समर्थन के चलते अब विराट आंदोलन बन गया है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में समस्त गोरखा समाज के लोगों द्वारा एक बैनर के तले गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया। वहीं भारतीय सेना के रिटायर्ड गोरखा जनरल शक्ति गुरुंग ने आज यहां स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित गोरखालैंड पृथक राज्य के लिए प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति के तत्वाधान में आयोजित गोरखालैंड समर्थन के लिए देहरादून का गोरखा समाज अब एकजुट हो चला है। आज यहाँ हुए भारी बारिश भी यहाँ के स्थानीय गोरखा समाज के लोगों के हौंसले पस्त नहीं कर पाई। तेज बारिश में भी भारी संख्या में गोरखा समाज के लोग प्रदर्शन स्थल में डटे रहे। 

सैकड़ों की तादाद में गोरखा समाज के गणमान्य लोगों ने एक सुर में गोरखालैंड राज्य के गठन की मांग एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दमनपूर्ण पुलिस फायरिंग में मारे गए 4 गोरखालैंड राज्य आंदोलनकारियों की मौत पर भी संवेदनाएं व्यक्त की। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य में करीबन 14 लाख गोरखा निवास करते है। यहां रहने वाले सभी गोरखा समाज के लोगों का पृथक राज्य गोरखालैंड के लिए सदैव समर्थन मिलता रहा है।

उधर दार्जिलिंग में आज बंद का आठवाँ दिन है। गोरखालैंड राज्य आंदोलन को अब तक अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, सिक्किम, दिल्ली, मेघालय, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के गोरखा समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। गोरखालैंड राज्य के लिए देहरादून के गांधी पार्क में एकत्रित समाज के लोगों में रिटायर्ड जनरल शक्ति गुरुंग, मशहूर लेखिका मधु गुरुंग, ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) पीएस गुरुंग, सीबी थापा, अखिल भारतीय गोरखा उपजाति समिति के अध्यक्ष कमाल कुमार राई, भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति के सचिव जगदीश खनाल, भारतीय मगर समाज समिति के महासचिव गोवर्धन राना, सीएस थापा गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट की अध्यक्ष उमा इंदिरा उपाध्याय, देहरादून लिम्बू समाज के उपाध्यक्ष रतन लिम्बू, उत्तराखंड कांग्रेस गोरखा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल बस्नेत, तमु धीं गुरुंग समाज के अध्यक्ष बसंत राज गुरुंग, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष भगवान सिंह छेत्री, कर्नल एलबी खत्री, एके मुखिया, उपासना थापा, भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीवान सिंह खड़का, कर्नल जीवन सिंह छेत्री, राज्य नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण बराल, समाजसेवी पूजा सुब्बा, कमला थापा गोर्खाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह समेत समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें


कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
धरना प्रदर्शन के बाद गोरखा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखालैंड राज्य के समर्थन और पुलिस के फायरिंग में मारे गए चार गोरखा आंदोलनकारी की मौत पर तीव्र विरोध प्रकट करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसको एडीएम ने प्राप्त किया।




Powered by Blogger.