Header Ads

CM ममता का आरोप, बिमल गुरुंग ने GTA में किया जमकर घोटाला, होगा 5 वर्षों का विशेष वित्तीय ऑडिट


वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
दार्जिलिंग/मिरिक :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां कहा कि दार्जिलिंग हिल्स में बिमल गुरुंग की अगुवाई वाले गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) को पिछले पांच वर्षों में मिले धन का विशेष ऑडिट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जीटीए के कामकाज पर सवाल उठाया और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पर आरोप लगाया कि वह विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार से समय-समय पर मिलने वाली राशि का दुरूपयोग कर रही है। पर्वतीय निकाय गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अधीन है। ममता ने कहा, जीटीए राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं। हम कभी भी जांच कर सकते हैं कि कितने धन का समुचित प्रयोग हुआ है और कितना गबन हुआ है। जीजेएम की मांग है कि तीन पहाड़ी इलाकों कर्सिंयांग, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग को मिलाकर पृथक गोरखालैंड बनाया जाए। उसने इस मांग को लेकर हाल ही में हिंसक आंदोलन भी चलाया था।

ऐच्छिक विषय होगा बांग्ला : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोजमुमो पर भाषा और जाति के नाम पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बांग्लाभाषी जब नेपाली भाषा पढ़ सकते हैं तब नेपाली लोग बांग्ला क्यों नहीं पढ़ेंगे? उन्होंने कहा कि सरकार बांग्ला भाषा को आवश्यक नहीं बल्कि ऐच्छिक विषय के रूप में स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहती है। भाषा को लेकर गोजमुमो पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नेपाली भाषा को सम्मान और मर्यादा प्रदान किया है। राज्य सरकार ने ही सिविल सर्विस की परीक्षा में नेपाली भाषा को शामिल किया है, जीटीए ने इस बारे में कुछ नहीं किया। पहाड़ की जनजातियों के लिए डेवलपमेन्ट बोर्ड के गठन से पहाड़ के लोगों को नई दिशा मिली है।

विपक्ष ने नहीं बनाया स्थानीय को सांसद : ममता
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से बाहरी लोगों को लाकर पहाड़ का सांसद बनाया। तृणमूल कांग्रेस ने ही पहली बार पहाड़ की नेता शांता छेत्री को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनकी पार्टी ने पहाड़वासी को ही प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने इस दिन मिरिक के विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाओं के एवज में 77 करोड़ रुपए आवंटन करने की घोषणा की। उन्होंने सड़कों के लिए 10 करोड़, पेयजल के लिए 57 करोड़ और मिरिक लेक के लिए 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। मुख्यमंत्री अगले चुनाव में मिरिक के विकास को मॉडल के रूप में पेश करने का मन बनाया है। 


Powered by Blogger.