Header Ads

दार्जिलिंग हिंसा: आखिरकार CM ममता ने केंद्र से मांगी सहायता, लेफ्ट की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग


दार्जिलिंग : अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर हिंसा के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का शुक्रवार को बंद का आह्वान बेहद सफल रहा। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद को अवैध बताते हुए कोलकाता हाई कोर्ट में केस भी दर्ज कराया है। उधर, लेफ्ट फ्रंट ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। इस बीच राज्य सरकार ने रेलवे से स्पेशल ट्रेनों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से स्पेशल प्लाइट की मांग की गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल के बाद एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बागडोगरा से कोलकाता के बीच शनिवार को दो स्पेशल फ्लाइट्स की घोषणा की है। एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 3.40 और स्पाइसजेट की फ्लाइट शाम 6.35 पर उड़ान भरेगी।

CM ममता ने इलाके में सेना की तैनाती कर दी थी
राज्य परिवहन सचिव के मुताबिक, सिलिगुड़ी में तेनजिंग नॉर्गे बस टर्मिनस पर पर्यटकों के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। बता दें, हिंसा के दौरान बहुत से पर्यटक पहाड़ों पर फंस गए थे। जीजेएम स्कूलों में बांग्ला भाषा लागू किए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार का विरोध कर रही है। गुरुवार को हालात इतने बिगड़ गए थे कि सीएम ममता ने इलाके में सेना की तैनाती कर दी थी। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। 


Powered by Blogger.