Header Ads

देहरादून : आचार्य बालकृष्ण जी की मध्यस्थता में हरतालिका तीज उत्सव पर आम सहमति, 20 को होगा संयुक्त प्रोग्राम

वीर गोरखा न्यूज पोर्टल 
हरिद्वार/देहरादून : बीते कई सप्ताह से देहरादून में हरतालिका तीज उत्सव को लेकर बंटे दो गुटों में पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण जी ने मध्यस्थ बनकर आपसी सुलह करवा दी है। आज यहां आयोजित कार्यक्रम में देहरादून के गोरखा समाज के लोगों ने आचार्य जी से भेंट की। इस अवसर पर अलग-अलग धड़ों में बंटी हुई हरतालिका तीज कमेटी भी मौजूद रही। गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव कमेटी की संरक्षक गोदावरी थापा थापली और संस्थापक सदस्य सूर्यबिक्रम शाही ने एक साथ मिलकर जानकारी देते हुए बताया कि गोरखा समाज के भीतर इस तरह की गुटबाजी से आचार्य भी खुश नहीं थे। उन्होंने दोनों कमेटी को एक मंच पर बुलाकर उनकी राय जानी और उनमें आम सहमति बनाने की पहल की। 

इससे पूर्व गोरखा समाज के इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में कांग्रेस बनाम भाजपा की छाया पड़ने लगी थी। समाज के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस तरह की राजनीति से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। आचार्य जी ने दोनों पक्षों से बेहतर और सामाजिक एकता के लिए कार्य करने की बात सामने रखी। उन्होंने गोरखा समाज में अलग-अलग होने वाले इन दो कार्यक्रमों से समुदाय में बिखराव का गलत संदेश जाने की बात कहते हुए, दोनों कमेटी को संयुक्त कार्यक्रम करने का सुझाव दिया।

दोनों कमेटी ने अपने मेम्बर्स के साथ आपसी विचार विमर्श करने के पश्चात गोरखा समाज के आदरणीय आचार्य जी की बात मानते हुए एक बैनेर के तले संयुक्त कार्यक्रम करने में आपसी सहमति जताई। इसके बाद बैठक में तीज महोत्सव कार्यक्रम 20 अगस्त को रखने का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी ने एक सुर में स्वीकार्य कर लिया गया ।

गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव कमेटी के बैनर तले प्रोग्राम
गढ़ी कैंट स्थित स्थानीय महेंद्र ग्राउंड में 20 अगस्त को दोनों कमेटियां अब संयुक्त रूप से व्यापक पैमाने पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। प्रोग्राम के दौरान आचार्य बालकृष्ण जी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर प्रमुख अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में दोनों कमेटियों के सदस्य मिलकर आगामी प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार करेंगे। 

देहरादून के गोरखा समाज ने भी ली राहत की सांस 
हर साल होने वाले भव्य हरतालिका तीज उत्सव को लेकर इस बार देहरादून की गोरख़ा जनता भी पशोपेश में थी। जिसका कारण इस बार अलग- अलग तीज कार्यक्रम का होना था। समाज में इस तरह के बिखराव से समुदाय में एक तरह से बेचैनी व्याप्त थी। जो आचार्य जी के मार्गदर्शन से दूर हो गयी है। 

बड़ी संख्या में लोग रहे बैठक में शामिल
इस महत्वपूर्ण बैठक में देहरादून से गोरखा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे जिनमें गोर्खाली सुधार सभा के निवर्तमान अध्यक्ष भगवान् सिंह छेत्री, गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव कमेटी की संरक्षक गोदावरी थापा थापली, सारिका प्रधान, समाजसेवी सूर्यबिक्रम शाही, मीनू छेत्री, उमा इंदिरा उपाध्याय, कमल कुमार राई, पूजा सुब्बा, व्यवसायी मेजर बीपी थापा, कमेटी की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, संजय मल्ल, देविन शाही समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग बैठक में मौजूद रहे।

Powered by Blogger.