गोरखालैंड आंदोलन में मिरिक के आशीष तामांग की पुलिस फायरिंग में मृत्यु, एक महीने में 9 मौतें
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
मिरिक : पहाड़ में चल रहे गोरखालैंड आंदोलन में मिरिक क्षेत्र में एक व्यक्ति की पुलिस फायरिंग में मृत्यु हो गयी है। मगरगंज के आशीष तामंग के रूप में उक्त युवक की पहचान हुई है। मिरिक बाजार एरिया में आज दोपहर से ही गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस और रबर की गोलियां बरसानी शुरू कर दी। लेकिन बाद में पुलिस ने गोली के कई राउंड फायरिंग करने शुरू कर दी। अब तक यह आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग से 9वीं मौत है। आंदोलनकारी की मौत की खबर मिलते ही पूरे मिरिक क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। भीड़ ने पुलिस की एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।
Post a Comment