Header Ads

गोरखालैंड की मांग को लेकर इजराइल में 'इंडियन गोरखा कंपनी' ने उच्चायुक्त से मिलकर PM के नाम सौंपा ज्ञापन



वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
तेल अवीव : इजरायल में कार्य कर रहे हजारों गोरखा लोगों का एकमात्र संगठन 'इंडियन गोरखाज कंपनी' दार्जिलिंग में चल रहे गोरखालैंड आंदोलन के समर्थन में आज इजराइल में भारत के उच्चायुक्त नीलेश कुमार से मिले। इंडियन गोरखाज कंपनी के प्रमुख नरेन थापा के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उच्चायुक्त को गोरखालैंड राज्य के जल्द निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में दार्जिलिंग निवासी मंदिरा जिम्बा, सिक्किम निवासी हेम चंद्र सुब्बा, कालिम्पोंग निवासी बिजयता सुब्बा शामिल रहे। नीलेश कुमार ने प्रतिनिधि से मिलकर दार्जिलिंग में चल रहे तनाव पर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने बताया कि वह कई बार दार्जिलिंग जा चुके है और वहां के लोग शांतिप्रिय और मेहनती है। उन्होंने जल्द से जल्द गोरखा समाज की तरफ से दिए ज्ञापन को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने की बात कही। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रधानमन्त्री नरेंद्र सिंह मोदी के इजरायल दौरे के दौरान उन्होंने दार्जिलिंग के युवाओं की तारीफ़ की थी। इंडियन गोरखाज कंपनी लगातार गोरखालैंड के समर्थन में प्रदर्शन कर रही है। सोनादा में CRPF की गोलीबारी में शहीद हुए ताशी भूटिया की बड़ी बहन भी इजरायल में ही नौकरी कर रही है। आगामी 30 जुलाई को तेल अवीव शहर में गोरखालैंड के समर्थन में एक बड़े प्रदर्शन की भी तैयारी है।





Powered by Blogger.