Header Ads

ऐतिहासिक खलंगा स्मारक में गोरखालैंड के दमन के खिलाफ शहीद हुए लोगों को गोरखा समाज द्वारा दी गई श्रद्धांजलि


देहरादून : उत्तराखंड राज्य के गोरखा द्वारा दार्जिलिंग में गोरखालैण्ड राज्य मांग को लेकर शान्तिपूर्ण आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियो की बलपूर्वक जघन्य हत्या की गई , उन शहीदों को शहादत के लिए सहस्त्रधारा स्थित खलंगा स्मारक पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार सायं 5.30 बजे उत्तराखंड गोरखा समुदाय द्वारा दार्जीलिंग में गोरखालैण्ड राज्य मांग को लेकर संघर्ष कर रहे आंदोलन कारियो को बलपूवर्क पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दमनात्मक नीति अपनाते हुए पुलिस बल को तैनात कर निहत्थे निर्दोष लोगों के ऊपर गोलीबारी कर उनकी हत्या की गई । इस प्रकार षडयंत्रकारी कृत्य से गोरखा समाज बहुत आहत है। पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी सरकार की हिटलरशाही एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ उत्तराखंड ही नही पूरे भारत के गोरखा समुदाय घोर विरोध करता है ।

उत्तराखंड का गोरखा समुदाय केन्द्र सरकार से अनुरोध करता है कि ममता बनर्जी सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करता है। श्रद्धांजलि सभा मे सोशियो कल्चर के अध्यक्ष सूर्यबिक्रम शाही, गोर्खाली सुधार सभा महिला अध्यक्ष सारिका प्रधान ,संरक्षक अनिल कक्कड़ , भाजपा गोर्खा प्रकोष्ठ  प्रदेश महामंत्री शमशेर सिंह बिष्ट , प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गुरुंग , जीडीएफ महासचिव देविन शाही , गोर्खा इंटेरनशनल अध्यक्ष संजय मल्ल ,बुपेश बहगुणा ,अतुल सिंह, जीवन सिंह ,राज भट्ट आदि लोग शामिल हुए।
Powered by Blogger.