Header Ads

CM ममता ने घोंटा लोकतंत्र का गला, नेपाली भाषी ABN TV के सिलिगुड़ी दफ्तर को करवाया बंद, अब मीडिया निशाने पर



सिलिगुड़ी : गोरखालैंड की हर आवाज को कुचलने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोशिश अब धीरे-धीरे उग्र होने लगी है। अब नेपाली भाषी ABN TV की सिलिगुड़ी दफ्तर को ममता ने कानून का बेज़ा सहारा लेते हुए सील करवा दिया है। शनिवार दोपहर स्थानीय पुलिस स्टेशन की तरफ से दनादन आरोपों की झड़ी लगाता हुआ एक पत्र के जारी करते ही लगातार गोरखालैंड की ख़बरों का कवरेज कर रहे ABN के दफ्तर में ताला डलवा दिया।

गौरतलब है कि ABN TV भारत का पहला नेपाली भाषी मनोरंजन चैनल है, जिसमें नियमित समाचारों का भी प्रसारण किया जाता है। यह चैनल सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के पुत्र बिजय चामलिंग का है। स्वयं पवन चामलिंग द्वारा खुलकर गोरखालैंड का समर्थन करना इसकी एक बड़ी वजह है।

ABN TV की सिलिगुड़ी ऑफिस ही लगातार इस समय गोरखालैंड की सही तस्वीर भारत की जनता तक रख रही थी। लेकिन अब यहां के दफ्तर में ताला लगने के बाद गोरखालैंड की वस्तुस्थिति की सही रिपोर्टिंग भी जाती रही।





Powered by Blogger.