देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल भी गोरखालैंड राज्य आंदोलन के सपोर्ट में, गोरखा प्रकोष्ठ का किया गठन
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
देहरादून : छोटे राज्यों की पक्षधर रही उत्तराखंड क्रांति दल ने भी पृथक गोरखालैंड राज्य को अपना समर्थन दिया है। आज पार्टी के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल के प्रमुख दिवाकर भट्ट ने कहा कि भारत के विकास में छोटे राज्यों का निर्माण बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि इसी कारण वह गोरखालैंड राज्य की मांग का समर्थन करते है। गौरतलब है कि UKD उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रही और उसने उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई थी।
दिवाकर भट्ट कहा कि हम आह्वान करना चाहते है कि गोरखालैंड राज्य के आंदोलनकारी ईमानदारी से अपनी लड़ाई लड़े। जायज मांग के लिए हमेशा से उत्तराखंड क्रांति दल समर्थन देता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि साल 2000 में उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ के साथ या तेलंगाना के समय गोरखालैंड राज्य की मांग पूरी कर लेनी चाहिए थी। दिवाकर भट्ट ने कहा कि UKD जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोरखालैंड राज्य के अतिशीघ्र गठन के लिए ज्ञापन सौपेंगे।
इसके साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल ने गोरखा प्रकोष्ठ बनाने की भी घोषणा की है। प्रकोष्ठ राज्य में रहने वाले गोरखा समाज की समस्याओं के साथ-साथ गोरखालैंड राज्य के गठन के लिए सतत कार्य करेगी।
Post a Comment