Header Ads

CM ममता की TMC में बगावत, राष्ट्रपति चुनाव में NDA कैंडिडेट कोविंद के पक्ष में जमकर क्रॉस वोटिंग




कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए TMC में बगावती सुर उठने शुरू हो गए है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद के लिए ममता के आदेश का उलंघन करते हुए उनके पक्ष में जमकर क्रॉस वोटिंग की। गुरूवार को राष्ट्रपति चुनाव में वोट की गिनती समाप्त होने के बाद से TMC आलाकमान के होश उड़े हुए है। NDA के पश्चिम बंगाल में कुल 6 ही वोटर थे, लेकिन उन्हें 11 वोट पड़े। यानि 5 TMC के वोटर ने ममता को ठेंगा दिखाते हुए कोविंद के पक्ष में वोटिंग की। वहीं दूसरी तरफ त्रिपुरा में तो बंगाल से एक कदम आगे चलते हुए TMC ने ममता के आदेश को नजरअंदाज करते हुए 7 वोट NDA के कोविंद के पक्ष में डाले। हैरानी की बात है कि त्रिपुरा में NDA का एक भी वोट नहीं था।

माना जा रहा है कि TMC में एक गुट ममता के तुष्टिकरण और दार्जिलिंग में दमनपूर्ण कार्रवाई से चिंतित है। NDA के सबसे बड़े दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी के लिए इसे बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है, साथ ही संभावना जताई जा रही है कि भविष्य में BJP का दामन थामने के लिए बंगाल और त्रिपुरा के कई TMC विधायक अब एकजुट हो सकते है।
Powered by Blogger.