गोरखालैंड आंदोलन : CID ने GJM के बिमल गुरुंग, रोशन गिरी-बिनॉय तामंग के बैंक अकाउंट को किया फ्रिज
दार्जिलिंग : कई दिनों से दार्जीलिंग में लगातार बढ़ रही अशांति में जुड़े गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के तीन दिग्गज नेताओं के बैंक अकाउंट को राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने फ्रिज कर दिया है. अब ये मोर्चा नेता अपने इन बैंक अकाउंट से कोई भी आर्थिक लेनदेन नहीं कर सकेंगे. इन तीन मोर्चा नेताओं के नाम बिमल गुरुंग, रोशन गिरि और बिनॉय तमांग है.
जांच में पाया गया कि इसमें बिमल गुरुंग के बैंक अकाउंट में पांच जुलाई 2017 तक कुल 10 लाख 58 हजार रुपये जमा है. जबकि रोशन गिरि के एक जुलाई 2017 तक कुल नौ लाख 47 हजार रुपये जमा हैं. वहीं बिनॉय तमांग के पांच जुलाई 2017 तक पांच लाख 40 हजार रुपये जमा हैं. इसके बाद इन रुपयों का अशांति फैलाने के सिलसिले में गलत खर्च ना हो इसके लिए तीनों मोर्चा नेताओं के बैंक अकाउंट को फ्रिज करने का फैसला किया गया.
Post a Comment