Header Ads

देहरादून : करीब 100 साल पुराने प्रतिष्ठित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज को जल्द मिलेगी यूनिवर्सिटी की मान्यता


दीपक राई
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : राजधानी में गोरखा समाज के सबसे पुराने धरोहरों में से एक और प्रमुख शिक्षा केंद्र रहे गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के दिन फिरने जा रहे है। इसे बहुत जल्द यूनिवर्सिटी की मान्यता मिलने जा रही है। HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के मातहत यह नवीन विश्वविद्यालय अपने शिक्षा कोर्स का संचालन करेगा। आज इसी सिलसिले से स्थानीय विधायक गणेश जोशी एवं HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जवाहर लाल कौल ने कॉलेज परिसर का मुआयना किया। उसके बाद उन्होंने इसे हरी झंडी देने का फैसला करने का मन बनाया है।

UGC के नियमानुसार यूनिवर्सिटी को मिलेगी मान्यता
कौल ने बताया कि हम यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के नियमों के अनुसार कार्य करने की प्रक्रिया में है। यह कॉलेज 10 एकड़ और करीब 52 बीघा क्षेत्र पर बना हुआ है, जो एक विश्वविद्यालय के लिए पर्याप्त माना जाता है।

आगामी शिक्षा सत्र से शुरू किए जा सकते है पाठ्यक्रम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के अंतर्गत फिलहाल BA, B.Com जैसे पाठ्यक्रम के लिए आगामी सत्र से एडमिशन शुरू जो सकते है।

इंटर कॉलेज की पढ़ाई के साथ नाम भी रहेगी यथावत
वर्तमान में चल रहे इंटर कॉलेज भी इसी परिसर में पूर्व की तरह ही संचालित होता रहेगा। यूनिवर्सिटी बनने के बाद भी इसकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रहेगी। इस इंटर कॉलेज की भूमि गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज के नाम से लीज में होने कारण इसका नाम भी यथावत रखा जाएगा। इसके साथ ही यह भारत का पहला गोरखा नाम वाला विश्विद्यालय भी बन जाएगा।

विधायक जोशी ने दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
मसूरी विधानसभा के छावनी क्षेत्र में पड़ने वाले इस स्कूल को स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने वाइस चांसलर को इसके लिए तुरंत 1 करोड़ रुपये की सरकारी सहायता और जरूरी फर्नीचर के लिए भी सरकारी वित्तीय मदद करने की बात कही।

गौरवमय इतिहास समेटे हुए है गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज
सं 1920 में स्थापित यह कॉलेज यहां के स्थानीय गोरखा फ़ौज के बच्चों के लिए अंग्रेजों द्वारा शुरू किया गया था। उस दौर में केंद्रीय विद्यालय जैसी व्यवस्था नहीं थी। छावनी क्षेत्र में बीजापुर रोड स्थित इस इंटर कॉलेज के करीब ही मुख्यमंत्री आवास, राज्य विशेष अतिथि घर, मिलिट्री हॉस्पिटल स्थित है। इस स्कूल से पढ़ने वाले कई छात्र आगे चलकर ब्रिटिश और भारतीय सेना में कर्नल, ब्रिगेडियर और जनरल रैंक तक पहुंचे। महान गोरखा शख्सियत स्वर्गीय मेजर दुर्गा मल्ल भी इसी स्कूल में पढ़ चुके है। खेलों में भी खासकर फुटबॉल में इस स्कूल में जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। इस स्कूल ने दो बार जूनियर सुब्रतो कप को जीता है।



Powered by Blogger.