Header Ads

नई दिल्ली : GSSS के बिनीता लेप्चा और अंजनी शर्मा को किया गिरफ्तार, TMC ऑफिस का कर रहे थे घेराव



नई दिल्ली : देश की राजधानी में आज गोरखा संयुक्त संघर्ष समिति (GSSS) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय गोरखा समाज में बेहद रोष व्याप्त हो गया है। आज दोपहर में साउथ एवेन्यू स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय का घेराव करने जा रही बिनीता लेप्चा और अंजनी शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही सूत्रों से मिल रही सूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस ने राजधानी के VIP एरिया में गोरखालैंड़ आंदोलनकारी को एहतियातन हिरासत में लेना शुरू किया है। आज इन आंदोलनकारियों ने ममता बनर्जी के काफिले को रोककर उसे काले झंडे दिखाने की कोशिश की। ममता आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात करने वाली है । गौरतलब है कि GSSS ने 13 अगस्त को जंतर -मंतर में एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन में अपने विरोध को प्रदर्शित करने के लिये दार्जिलिंग के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री एसएस अहलूवालिया के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतलों को जलाने का निर्णय लिया है।


Powered by Blogger.