Header Ads

देहरादून : गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव मेला 2017 की अध्यक्षता करेंगे आचार्य बालकृष्ण, CM होंगे मुख्य अतिथि



ईश्वर थापा
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
देहरादून : राज्य के सबसे बड़े जलसों में शुमार राजधानी की गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव मेला 2017 में कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण करेंगे। आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सचिव मीनू छेत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त को गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि व्यापक स्तर में इस कार्यक्रम के आयोजन के कारण इसे दुर्गा मल्ल पार्क की जगह महेंद्र ग्राउंड में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

हाम्रो स्वाभिमान के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में गोर्खाली संस्कृति को बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाएगा। जिससे लोग गोरखा समाज के संस्कृति और रीति रिवाज के रूबरू हो सके।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक गोदावरी थापा थापली, सूर्यबिक्रम शाही, अध्यक्ष प्रोमिला खत्री, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह व वंदना बिष्ट के अलावा सारिका प्रधान, संजय मल्ल, देविन शाही, उमा इंदिरा उपाध्याय, मीनू आले, कमला थापा, शमशेर सिंह शाही, ज्योति कोटिया, सुषमा प्रधान, यमु राना, कमल कुमार राई, संध्या थापा, निर्मला थापा समेत समाज के कई प्रबुद्ध गोरखाजन मौजूद रहे।


Powered by Blogger.