देहरादून : गोरखा एकता से लबरेज गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव कमेटी गठित, प्रोमिला खत्री बनी अध्यक्ष, PHOTOS
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : राजधानी में गोरखा समाज के सबसे बड़े कार्यक्रम गोर्खाली महिला हरतालिका तीज उत्सव कमेटी का गठन किया गया है। इस बार एकता के रस से सरोबार इस का कमेटी में प्रोमिला खत्री को अध्यक्ष चुना गया है। वहीं मीनू छेत्री एवं मंजू कार्की को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कमला थापा और ज्योति कोटिया को दिया गया है। 20 अगस्त को होने वाले भव्य कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी प्रभा शाह और वंदना ठाकुर को दी गयी है।
बीते साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन स्थल यथावत रखा गया है। इस वर्ष का कार्यक्रम गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउंड में ही आयोजित किया जाएगा। मंगलवार दोपहर गोर्खाली सुधार सभा में एक बैठक के दौरान नई कमेटी गठित की गयी। इस बार यह समूचा कार्यक्रम "हाम्रो स्वाभिमान" नामक संगठन के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व 12 और 13 अगस्त को गोर्खाली समुदाय के दो अलग-अलग गुट तीज उत्सव आयोजित करने वाले थे।
गोर्खाली एकता के लिए नई दिल्ली से "हाम्रो स्वाभिमान" के पदाधिकारी प्रेम छेत्री और अनीता छेत्री समेत 6 सदस्यीय एक दल के अथक प्रयासों से दोनों गुटों में आम सहमति बनाने के बाद संयुक्त हरतालिका तीज कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला हुआ। बैठक में उमा इंदिरा उपाध्याय, पूजा सुब्बा, सूर्यबिक्रम शाही, देविन शाही, संजय मल्ल, विशाल थापा समेत कई लोग उपस्थित रहे।
गोर्खाली एकता के लिए नई दिल्ली से "हाम्रो स्वाभिमान" के पदाधिकारी प्रेम छेत्री और अनीता छेत्री समेत 6 सदस्यीय एक दल के अथक प्रयासों से दोनों गुटों में आम सहमति बनाने के बाद संयुक्त हरतालिका तीज कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला हुआ। बैठक में उमा इंदिरा उपाध्याय, पूजा सुब्बा, सूर्यबिक्रम शाही, देविन शाही, संजय मल्ल, विशाल थापा समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment