बकलोह के गोरखा समाज ने गोरखालैंड गठन की मांग को लेकर PM-राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त (DC) को सौंपा ज्ञापन
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
बकलोह/चंबा : दार्जिलिंग में चल रहे गोरखालैण्ड आंदोलन को आज 51 दिन पूरे गए है। हिमाचल प्रदेश के बकलोह से गोरखा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार दोपहर चंबा जिले के उप आयुक्त (DC) से मिला। गोरखा सभा के अध्यक्ष विजय गुरुंग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सुदेश कुमार मोख्ता को प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति से मांग प्रेषित करते हुए जल गोरखालैंड गठन की मांग वाला ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जीतेंद्र सिंह राना ने वीर गोरखा न्यूज पोर्टल को बताया कि गोरखा समुदाय के लोगों में देशप्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी है। उन्होंने आगे कहा कि गोरखा समाज भारत की सरजमी में कई सौ सालों से राहत आया है, फिर भी उनसे आज भी विदेशी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। भारत में गोरखा की अलग राष्ट्रीय पहचान नहीं है। भाषा के आधार पर अन्य राज्यों की तरह गोरखा समुदाय को भी गोरखालैंड प्रदान करते हुए एक समान राष्ट्रीय पहचान दी जानी चाहिए। गौरतलब है कि बीते 30 जुलाई को भी ग्लोबल गोरखालैंड यूनिटी मार्च में बकलोह के सैकड़ों लोगों ने गोरखालैंड के समर्थन में विशाल रैली निकाली थी। धर्मशाला से करीबन 70 किलोमीटर दूर स्थित बकलोह में गोरखा समाज की पांच हजार की आबादी है।
Post a Comment