Header Ads

गोरखपुर : गोरखा रेजीमेंट के सैन‍िकों ने खुखरी का करतब द‍िखा लोगों में भरा देशभक्त‍ि का जज्बा, PHOTOS



गोरखपुर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज गोरखा रेजीमेंट कूड़ाघाट के तत्वावधान में गोरखा सैनिकों ने पाइप बैंड और मार्शल आर्ट ड‍िस्प्ले खुखरी हाथ (युद्ध कौशन के साथ ग्रुप डांस) के करतब द‍िखाए। कार्यक्रम का आयोजन रीजनल स्टेडियम में किया गया। वाराणसी से गोरखा सैनिकों की दो टीमें आज सुबह गोरखपुर पहुंची। अध‍िकार‍ियों ने बताया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाले 15 अगस्‍त को लेकर अभी से लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाना है। वहीं, सेना कैसे काम करती है? सीमा की सुरक्षा और अंदरूनी गतिरोधों पर कैसे नियंत्रण करती है? किस तरह देशवासियों की मदद करती है? उनके पास किस प्रकार के संसाधन हैं और उन संसाधनों का इस्तेमाल जनता की मदद में कैसे किया जाता है? ये भी बताने की कोश‍िश की गई।

इसके साथ ही गोरखा सैनिक बॉर्डर पर अपना मनोरंजन किस तरह से करते हैं, इसको भी इस कार्यक्रम के जरिये दिखाया गया। गोरखा सैनिकों ने इसे अपने दो कार्यक्रमों मार्शल आर्ट 'खुखरी हाथ' डिस्प्ले और मिलिट्री पाइप्स एंड ड्रम डिस्प्ले के जरिए प्रदर्शित किया। खुखरी गोरखा जवानों का निजी हथियार है, जिसे वह अपने साथ लेकर चलते हैं। इसी से संबंधित है खुखरी हाथ, यह एक तरह का ग्रुप डांस है। यह पीटी और डांस का मिक्स है।

पाइप बैंड डिस्प्ले के माध्यम से अलग-अलग धुनों से लोगों को वाकिफ कराया गया। कार्यक्रम में कई स्‍कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ इन सैनिकों के परिवार के लोग और स्‍थानीय निवासी भी मौजूद रहे। सैनिकों के हर कदमताल के साथ लोगों की तालियों भी बढ़ती रहीं। एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम के बाद सभी गोरखा सैनिकों ने अपने तरीके से यहां पर आए लोगों को धन्‍यवाद दिया। वहीं, लोगों ने भी हमेशा सेना में अपना भरोसा कायम रखने की शपथ ली।
 




 


Powered by Blogger.