Header Ads

उत्तराखंड : देहरादून से काठमांडू डायरेक्ट बस सर्विस पर होगा समझौता, 4 अन्य मार्गों पर बस सेवा का प्रस्ताव


देहरादून : उत्तराखंड नेपाल बस सेवा को लेकर उत्तराखंड परिवहन विभाग की टीम गुरुवार को काठमांडू रवाना हो गई है। काठमांडू में शुक्रवार होने वाली बैठक में उत्तराखंड के साथ यूपी और बिहार के बीच नए मार्गो को नोटिफाई करने पर भी चर्चा होगी। उत्तराखंड ने चार मार्गो पर अपनी बस सेवा संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। नेपाल की सीमाएं उत्तराखंड के साथ ही यूपी और बिहार से सटी हैं। नेपाली मूल के लोग खासी संख्या में इन राज्यों में निवास करते हैं। बीते लंबे समय से देहरादून से नेपाल के विभिन्न इलाकों तक बस चलाने की मांग होती रही है।

देहरादून काठमांडू बस सेवा इन मार्गो पर शुुरु करने को लेकर पहले भी कवायद की गई थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत यह है कि मार्गो का उल्लेख नेपाल और भारत के बीच हुए परिवहन करार में नहीं है। व्यवस्था केवल तभी हो सकती है जब भारत और नेपाल के बीच बसों का परिवहन करार हो। बसों के करार को लेकर पहले 31 जनवरी को बैठक होनी प्रस्तावित थी, जो नहीं हो पाई। अब फिर से क्रॉस बॉर्डर ट्रांसपोर्टेशन को लेकर भारत और नेपाल की ज्वाइंट वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इसके लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया है। बैठक देहरादून से महेंद्र नगर, देहरादून से काठमांडू, देहरादून से धनगढ़ी और दिल्ली से धनगढ़ी मार्ग पर चर्चा होगी। बैठक के लिए सचिव परिवहन डी सेंथिल पांडियन, रोडवेज के प्रबंध निदेशक बृजेश संत और महाप्रबंधक दीपक जैन रवाना हो गए हैं।

No comments

Powered by Blogger.