दार्जिलिंग : चाय की पत्ती तोड़ने की रोक को लिया वापस, 17.50 रुपये की वृद्धि दर पर श्रमिक संगठन हुए तैयार
दार्जिलिंग : सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में चाय श्रमिकों की मूल समस्याएं बकाया बोनस भुगतान तथा दैनिक भत्ते में वृद्धि जैसे मुद्दों पर आयोजित बैठक के दौरान बोनस भुगतान को लेकर बागान प्रबंधन को आगामी 10 मार्च तक भुगतान के निर्देश को देखते हुए आंदोलन के लिए आगे बढ़े संगठनों के कदम पीछे खींच लिए गए हैं। बताते चलें कि गोजमुमो चाय श्रमिक संगठन ने बोनस भुगतान तथा दैनिक भत्ते पर सहमति बने बगैर नए कृषि वर्ष की फसल की ताजी पत्ती बागान से बाहर बाजार ले जाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि संगठन ने बागान प्रबंधन के समक्ष शर्त रखते हुए कहा है कि प्रबंधन एक हाथ से श्रमिकों को बोनस का भुगतान करे और दूसरी ओर बागान से पत्तियां फैक्ट्री ले जाएं। संगठन ने पूर्व में श्रमिकों के दैनिक वेतन में 17.50 रुपये की बढ़ोत्तरी न स्वीकार करने का एलान किया था। किंतु बैठक के बाद 17.50 रुपये की वृद्धि को स्वीकार करते हुए आंदोलन और विरोध स्थगित कर दिया है।
गोजमुमो समर्थित चाय श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन के महासचिव भरत ठकूरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बतया कि बीते गुरुवार को सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या में आयोजित बैठक में राज्य सरकार की तरफ से तीन मंत्री तथा गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान चाय श्रमिक संगठनों व अन्य पक्षों में हुई बातचीत श्रमिकों के हित में एतिहासिक रही। उन्होंने बताया कि श्रमिकों की समस्या पर हुई त्रिपक्षीय वार्ता के अनुसार बोनस भुगतान के मामले पर बागान प्रबंधन द्वारा सहमति मिल गई है। ठकूरी ने दावा किया कि अपने आप में पहली बैठक थी जिसमें श्रमिकों के ऊपर खुलकर बातचीत करते हुए प्रबंधन को भुगतान के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया गया। ठकूरी ने संगठन की ओर से जीटीए बोर्ड तथा राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं न्यूनतम दैनिक भत्ते के विषय पर ठकूरी ने बताया कि इस विषय पर सरकार द्वारा आगामी 12 मार्च को कोलकाता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि जानकारों की मानी जाए तो न्यूनतम दैनिक भत्ते के विषय पर श्रमिकों को अप्रैल 2017 में निर्धारित दर से भुगतान की संभावना जताई। ठकूरी ने बताया कि जिस प्रकार डुवार्स क्षेत्र के श्रमिकों को 17.50 की दर से बोनस मिल रहा है ठीक उस तरह ही पहाड़ के श्रमिकों को भी जनवरी 2018 से 17.50 रुपये की बढ़ोत्तरी प्रदान की जाएगी। वहीं संगठन के भावी कार्यक्रम के विषय पर ठकूरी ने बताया कि जल्द ही मोर्चा प्रमुख के साथ वार्ता कर श्रमिकों के मामले पर चर्चा करते हुए तथा ताजा उपजे हालातों को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी।
Post a Comment