Header Ads

देहरादून : गोर्खाली सुधार सभा के पूर्व अध्‍यक्ष कर्नल बीएस क्षेत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून : गोर्खाली सुधार सभा की मासिक अंतरंग सभा में गोर्खाली सुधार सभा के दिवंगत पूर्व अध्‍यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कर्नल भगवान सिंह क्षेत्री जी (88 वर्षीय) को  भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कर्नल बीएस क्षेत्री जी ने बीते शनिवार 6 मई 2023 को सैनिक अस्पताल देहरादून में अंतिम साँस ली। कर्नल क्षेत्री जी ने सेैन्य सेवा निवृत्त होने के बाद उन्होंने प्रथम बार 23 जून 1996 में सभा के अध्‍यक्ष पद का कार्यभार सँभाला | इस कार्यकाल में उन्होंने सभा के विकास हेतु बहुत से ऐतिहासिक कार्य किए और अपने तीन वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने पर दोबारा 14 जुलाई 2002 तक अध्‍यक्ष रहे। इसी क्रम में उन्होंने पुन: 5 जून 2011 को अध्‍यक्ष बने और और 7 अगस्त 2017 तक पद पर रहते हुए समाजसेवा की। 

स्वर्गीय क्षेत्री का 12 वर्षीय कार्यकाल गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पद का  सर्वाधिक कार्य करने का रिकार्ड भी उनके नाम रहा। उन्होंने अपने कार्यकाल में सभा को न केवल मजबूती दी और सबसे सराहनीय कार्य किये कि  मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्ति, जरूरतमंद असहायों को आर्थिक सहायता , महिलाओं को सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं अन्य सामाजिक कार्यो में अग्रिणी भूमिका में रहे। वे समाज के सदैव  शुभचिंतक थे, उनका निधन समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।


आज गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा जी ,सभा की सभी शाखाओं के  शाखा अध्‍यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री, महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री, सचिव श्री मधुसूदन शर्मा जी, पूर्व अध्‍यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग जी, कर्नल सीबी थापा जी ,कर्नल एके थापा जी ,मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्‍कृतिक सचिव कै वाईबी थापा जी, कै आरएस थापा जी, खेलमंत्री कै प्रीतम सिंह गुरूंग जी, श्री सीके राई जी , श्री पीएन राई, श्री सुरेंद्र थापा जी,सभा की समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने कर्नल बीएस क्षेत्रीजी को अपनी भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments

Powered by Blogger.