देहरादून : गोर्खाली सुधार सभा की कौलागढ़ शाखा का वार्षिक अधिवेशन, सम्मान-संवर्धना कार्यक्रम
■ वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : आज गोर्खाली सुधार सभा की कौलागढ़ शाखा का वार्षिक अधिवेशन शाखा अध्यक्ष सुशील भण्डारी की अध्यक्षता में पंचायती भवन कौलागढ़ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम शाखा अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा चंद , महामंत्री गोपाल क्षेत्री एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय-व्यय का सम्पूर्ण लेखा-जोखा का ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। कौलागढ़ की पार्षद श्रीमती समिधा गुरूंग, शपदम लाल जोशी, पूर्व शाखा अध्यक्ष विजय भट्टराई ने अपने विचार रखे।
केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं :----
१) पलक शर्मा
२) विशेष थापा
३) मिताली थापा
४) निहिका बस्नेत
५) दृष्टि थापा
६) अम्बर थापा
(७) आयुष क्षेत्री
(८) गौतम थापा
(९) निहारिका बस्नेत
केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा निम्नलिखित वरिष्ठ नागरिकों को वयोवृद्ध बुजुर्ग सम्मान से सम्मानित किया गया :-
(१) हरि बहादुर थापाजी (90 वर्षीय)
(२) करण बहादुर गुरूंग (90 वर्षीय)
(३) खगी लाल (90 वर्षीय)
(४) श्रीमती कांता गुरूंग (81 वर्षीय)
(५) श्रीमती सरस्वती खत्री (84 वर्षीय)
(६) श्रीमती उमा क्षेत्री (80 वर्षीय)
केंद्रीय अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने शाखा अध्यक्ष सुशील भण्डारी एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन शाखा उपाध्यक्ष विजय गुरूंग ने किया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी सागर गुरूंग,अनिल जमना भंडारी, लाल बहादुर,अजय खड़का, श्रीमती रीता विशाल, श्रीमती किरण थापा एवं शाखा के वरिष्ठ महानुभावजन, मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे।
Post a Comment