पहाड़ में नगरपालिका चुनाव 11 दिसंबर को
अखिल भारतीय गोरखालीग के महासचिव लक्ष्मण प्रधान ने कहा कि यह अच्छा निर्णय है और पार्टी के केंद्रीय कमेटी की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी। क्रांतिकारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता गोविंद क्षेत्री ने कहा कि नगरपालिका में चुनाव होना आवश्यक था। इसमें प्रत्याशियों को उतारने पर विचार-विमर्श पार्टी की बैठक में होगा। हालांकि मुख्यमंत्री को यह भी साफ कर देना चाहिए कि यह चुनाव जीटीए और दागोपाप की तर्ज पर होगा या नहीं। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कमेटी के वरिष्ठ सदस्य आरपी वाइबा ने कहा कि चारों नगरपालिका के बोर्ड पर पार्टी का ही गठन होगा। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में जीत गोजमुमो की ही होगी। कई वर्षो से नगरपालिका चुनाव नहीं होने के कारण यहां का कार्यभार महकमा शासक ही देखते हैं।
Post a Comment