Header Ads

विधायक सहित 15 वरिष्ठ वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

कर्सियांग। गोरखा सांस्कृतिक संस्थान की ओर से शनिवार को गोदुनिस भवन में भव्य समारोह का आयोजन कर 15 वरिष्ठ लोगों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संस्मरण संगालो पत्रिका का भी विधिवत विमोचन किया गया। आशा मुखिया लामा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कर्सियांग के विधायक डा. रोहित शर्मा प्रमुख अतिथि एवं कर्सियांग महकमा शासक सुदेन छिरिंग भोटिया, आकाशवाणी गंगटोक के कार्यक्रम निष्पादक कालू सिंह रनपहेली संस्थान की संरक्षक शांति प्रधान विशिष्ट अतिथि रहीं। समारोह में विधायक डा. रोहित शर्मा सहित वरिष्ठ लोगों मोहन योंजन, डा. होम बहादुर छेत्री, प्रदीप दर्नाल, एचबी गुरुंग, डीबी लामा, जीबी बल, जगदीश प्रसाद सुब्बा,आर टी गुरुंग, जीबी थापा, बलराम राई, एल पी थल्मो, रत्मणि लामा, नरमाया प्रधान स्व. बीबी आले को अभिनंदित किया गया।

इस अवसर पर देवनारायण प्रसाद द्वारा संगीत कार्यक्रम सहित प्रतिमा परिवार के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। प्रमुख अतिथि डॉ. रोहित शर्मा ने समारोह में संस्मरण संगालो पत्रिका का विधिवत लोकार्पण भी किया गया। विशिष्ट अतिथि कालूसिंह ने कहा कि संस्कृति जाति की पहचान है। संस्कृति का नाश होने पर व्यक्ति भी नष्ट हो जाता है और इसके प्रभाव से आने वाली पीढि़यां भी प्रभावित होती हैं। इन विषयों को ध्यान में रखकर लिपिवद्ध करना इसका डाक्यूमेंट तैयार करना आवश्यक है। अध्यक्ष आशा मुखिया लामा ने संस्थान के क्रियाकलापों भावी योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। समारोह में कृतज्ञता ज्ञापन पस्वागत वक्तव्य उषा किरण तमांग ने रखा। संचालन गोमा सुब्बा धन्यवाद प्रणिता मुखिया घीसिंग ने किया।

No comments

Powered by Blogger.