मेरे दूसरे जीवन की हुई शुरूआत : गूंजे लामा
उन्होंने बंदी जीवन से मुक्त कराने में अहम भूमिका निर्वाह करने वाले व सहयोग पहुंचाने संबंधित सभी पक्षों के प्रति श्रेय देते हुए इसके लिए आभार प्रकट भी किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार आने के बाद सभी को मुक्ति मिली है। शायद माकपा सरकार की सरकार होती तो यह मामला भी लंबित कर दिया जाता और इसका कोई नतीजा नहीं निकलता। उन्होंने बताया कि वह एक दशक से अधिक समय तक जेल में बंदी होने के कारण अपने बच्चों को ठीक तरीके से शिक्षा नहीं दिला सके और एक अभिभावक का कर्तव्य भी निर्वाह नहीं कर सके इसलिए सबसे पहले अब अपने परिवार पर वह ध्यान देंगे। किसी राजनैतिक पार्टी में शामिल होने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि बंदी जीवन के दौरान कई कष्ट भी होते थे। इस दौरान जब परिवार के लोग मिलने आते थे तो आंखों में आंसू आ जाते थे और कई बार मन भावुक हो जाता था। यह स्थिति हर तारीख को रहती थी, लेकिन भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है। सभी आरोप बेबुनियाद साबित हुए और सभी आरोपियों को रिहा कर दिया।
Post a Comment