दमादम : हिमेश रेशमिया की दूसरी पारी
कुछ साल पहले अपने संगीत से बॉलीवुड में धूम मचाने वाले हिमेश रेशमिया एक बार फिर अभिनय करते नज़र आयेंगे , मजेदार बात तो यह है कि ना केवल वो एक्टिंग करेंगे बल्कि गाने भी गायेंगे। दमादम नाम से बनी इस कामेडी फिल्म में अधिकतर गाने हिमेश ने ही गाए है , अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लोग अब भी हिमेश को उनकी दूसरी पारी में हाथोहाथ लेते है या फिर उनका हश्र कजरारे नुमा होता है । हाल ही में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बाडीगार्ड में संगीत देने के बाद हिमेश ने जोश के साथ इस फिल्म का प्रचार करना शुरू कर दिया है । चलो इसी बहाने नाक से गाने के लिए विख्यात हिमेश की रोजगार गारंटी हिन्दी फिल्मो में बनी रहेंगी । दमादम इस साल के आखिर में दीपावली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी । इस फिल्म के गानों की झलकियाँ आपके लिए दी जा रही है ।उमराव जान - दमादम
आधिकारिक प्रोमो - दमादम

Post a Comment