RA ONE का एक्सक्लूजिव गाना "दिलदारा"
हाल ही में जब किंग खान के फिल्म रा वन के गीत छम्मक छल्लो के गाने इंटरनेट पर जारी हो गए थे तब काफी हायतौबा मचा था लेकिन अब शाहरुख़ खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म रा वन का एक्सक्लूजिव गाना आज जारी हो गया है , और आप सभी के लिए इस गाने को लेकर सबसे पहले हम आ रहे है । दीवाली के मौके पर यह फिल दुनियाभार में एक साथ प्रदर्शित की जायेगी जिसके लिए अभी से प्रचार जोर शोर से प्रारंभ हो गया है , इस फिल्म का गाना दिलदारा सुने और अपने कमेन्ट लिखे .RA ONE - दिलदारा
RA ONE - छमक छल्लो
RA ONE - नया आधिकारिक प्रोमो

Post a Comment