Header Ads

बीसी खंडूड़ी ने फिर संभाली उत्तराखंड की कमान

देहरादून। आखिरकार लंबी जद्दोजहद और संघर्ष के ठीक 808 दिनों के बाद भुवन चंद्र खंडूड़ी ने दोबारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। स्थानीय रेंजर्स मैदान में राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने रविवार को एक सादे समारोह में खंडूड़ी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पूर्व आज रमेश पोखरियाल निशंक ने राजभवन पहुंचकर अल्वा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। निशंक को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपना इस्तीफा देने का निर्देश दिया था जिसका पालन करते हुए निशंक ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। खंडूड़ी को भाजपा विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना गया। बैठक में रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी थावर चंद्र गहलोत सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। रेंजर्स मैदान में भारी भीड़ की उपस्थिति में खंडूड़ी ने ईश्वर के नाम पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में गत लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर हार के बाद खंडूड़ी को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। उन्होंने 25 जून 2009 को तत्कालीन राज्यपाल बी एल जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। खंडूड़ी को आज 808 दिनों के बाद फिर से इस पर्वतीय राज्य की कमान सौंप गई है। खंडूड़ी के समक्ष मुख्य रूप से अगले वर्ष के शुरुआत में होने वाले चुनावों में पार्टी को वापस सत्ता में लाने की बड़ी चुनौती है। शपथ ग्रहण के दौरान खंडूड़ी समर्थक जोर जोर से नारे लगा रहे थे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विशन सिंह चुफाल सहित भारी संख्या में नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह में जोर जोर से नगाड़े भी बजाए जा रहे थे। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।

(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.