Header Ads

अजहरूद्दीन के भांजे की मौत, पुत्र की हालत नाजुक

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह हुए हादसे में पूर्व क्रिकेटर कप्तान एवं सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन के भांजे अजमल उल रहमान (16) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनका पुत्र मोहम्मद अयाजुद्दीन (19) अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उभरते क्रिकेटर अयाजुद्दीन अपने रिश्ते के भाई के साथ एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर सवार थे। यह हादसा पोपालागुडा के निकट आउटर रिंग रोड पर उस समय हुआ जब अयाजुद्दीन मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अयाजुद्दीन एवं रहमान को सुबह 9.45 बजे जुबली हिल्स स्थित अस्पताल लाया गया। बुलेटिन में बताया गया, "चिकित्सकों का एक दल उनका इलाज कर रहा था। करीब डेढ़ घंटे बाद रहमान को मृत घोषित कर दिया गया।"

अस्पताल के आपात विभाग के प्रमुख महेश जोशी ने बताया कि अयाजुद्दीन से कुछ सकारात्मक संदेश मिलने के बाद रक्तस्राव रोकने के लिए आपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि अयाजुद्दीन के गुर्दे में चोट लगी है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। अजहरूद्दीन इस समय लंदन में हैं और घटना की जानकारी मिलने के बाद वह हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। सूचना मिलते ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बोत्सा सत्यनारायण, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सिकंदराबाद से सांसद अंजान कुमार यादव एवं क्रिकेटर वी. वी. एस. लक्ष्मण सहित उनके दोस्त और निकट सम्बंधी घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंच चुके हैं। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल के शौकीन अयाजुद्दीन प्रतिबंध के बावजूद रिंग रोड पर मोटरसाइकिल चला रहे थे। बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र अयाजुद्दीन, अजहरूद्दीन की पूर्व पत्नी नौरीन से छोटे पुत्र हैं। अजहरूद्दीन ने नौरीन को तलाक देकर पूर्व अभिनेत्री संगीता बिजलानी से विवाह किया था।

No comments

Powered by Blogger.