Header Ads

दुनिया की सर्वप्रथम खींची हुई फोटो "व्यू फ्रॉम द विंडो"

कभी सोचा भी है पहली बार जब तस्वीरों का बनना शुरू हुआ होगा तब कौन सी तस्वीर सर्वप्रथम शूट की गई होगी । नहीं पता ना चलो हम ही आपको बता देते है , दुनिया में सबसे पहली आधिकारिक खिंची गई तस्वीर सन 1826 में "व्यू फ्रॉम द विंडो" नामक फोटोग्राफ जोसेफ नाईस्फार नेफ्स ने खींची थी । आईये जाने कि इन खींचे गए तस्वीरों में पहले पहल क्या-क्या हुआ था ।


1826 में सबसे पहली फोट "व्यू फ्रॉम विंडो"
------------------------------------------------------------------------------------------------
सन 1838 में खींचे गए सबसे पहले आदमी की यह तस्वीर "बुलेवार्ड डू टेम्पल" फोटोग्राफर लुईस दुगुईरे द्वारा खींचा गया था , इस फोटो में एक आदमी अपने जूते को साफ़ करते हुए दिखाई दे रहा है
-------------------------------------------------------------------------------------------------
अक्तूबर 1839 को राबर्ट कोर्निलियास द्वारा खींचे गए दुनिया का पहला "पोर्ट्रेट" तस्वीर
-------------------------------------------------------------------------------------------------
सन
1861 में फोटोग्राफी की तकनीक में एक बड़ा उछाल आया और दुनिया का पहला रंगीन फोटो स्काटिश फोटोग्राफर जेम्स क्लर्क मेक्सवेल ने खींची

No comments

Powered by Blogger.