Header Ads

शराब ठेके के विरोध में उतरे दून के ग्रामीण

देहरादून। पिछले दिनों ऋषिकेश में शराब के अवैध धंधे पर लगाम लगाने के लिए महिलाओं के प्रदर्शन और आबकारी विभाग में हंगामे के बाद अब दून के रायपुर में भी लोग मुखर हुए हैं। रायपुर-टिहरी मार्ग पर शराब ठेका हटाने की मांग पर दर्जनों ग्रामीण रविवार को सड़कों पर उतरे और हंगामा किया। लोगों ने जाम लगाकर पुलिस-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। रविवार को रायपुर की दर्जनों महिलाओं के साथ ग्रामीण बाजार पहुंचे और देशी शराब के ठेके के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक, पूर्व में ठेका क्षेत्र के सुनसान इलाके कटापत्थर में था, लेकिन पिछले दिनों इसे बस स्टैंड के समीप मुख्य बाजार में शिफ्ट किया गया। ठेके के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान है। दोनों ओर दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है। जिस कारण राहचलती महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ और बदसलूकी होती है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन पुलिस से शिकायत के बावजूद ठेका शिफ्ट नहीं हुआ। जिस कारण लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा। गुस्साई भीड़ ने रायपुर-टिहरी मार्ग पर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट और सपा अध्यक्ष विनोद बड़थ्वाल भी वहां पहुंचे और शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस अफसरों के कार्रवाई का आश्वासन देने पर जाम खोला गया।

एक दर्जन बसें फंसी रहीं

रायपुर-टिहरी मार्ग पर जाम लगाने के कारण विश्वनाथ सेवा व मालदेवता की तरफ से आने-जाने वाली एक दर्जन बसें रास्ते में फंसी रहीं। करीब तीन घंटे जाम में फंसने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments

Powered by Blogger.