पर्यटकों में डर का व्यापार पर दिखने लगा असर
दार्जिलिंग। हिल्स घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों में प्राकृतिक आपदाओं का डर हो गया है। भले ही वह यहां पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर रहे हों, लेकिन परिवार की फिक्र उनके अंदर बढ़ती जा रही है। पिछले रविवार को आए भूकंप के बाद हिल्स में मौजूद सैलानियों में यह शंका घर करने लगी है। इसका असर पर्यटन बाजार पर भी साफ दिखने लगा है और होटल, लाज, गेस्ट हाउस में पर्यटक आने से पहले सैलानी पहले यह तस्दीक कर रहे हैं कि यहां का मौसम ठीक है या नहीं। दार्जिलिंग में भी यहां भूकंप के बाद ज्यादा जानमाल की क्षति नहीं हुई है। यह दीगर है कि कई घरों में दरारें आ गई हैं और कई इमारतों के लिए यह भूकंप अल्टीमेटम दे गया। यहां आने से पहले वह फोन करके दार्जिलिंग व अन्य स्थानों के मौसम की जानकारी लेते हैं। हालिया घटनाओं के बारे में भी पूछते हैं। इससे समझा जा सकता है कि उनके अंदर डर किस प्रकार बैठ गया है।
पिछले एक हफ्ते के दौरान इसका असर साफ देखने को मिला। एक निजी होटल के प्रबंधक नवीन रजक ने दावा किया कि भूकंप के आने से होटल व्यवसाय पर कम असर पड़ेगा। यह अलग बात है कि इन वादियों में आने से पहले अब पर्यटक सोच-विचार कर रहे हैं। हालांकि इससे उनके आगमन में मामूली फर्क आया है। एक अन्य होटल के राजेश राजा कहते हैं कि दार्जिलिंग सैलानियों का प्रिय स्थान है और वह यहां आना चाहते हैं। भूकंप आने के बाद से वह डर गए हैं। इसका व्यापार पर कम असर होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पर्यटक और आएंगे। कालिम्पोंग में भी यहां स्थिति थोड़ी अलग हो गई है। भूकंप आने के बाद यहां से कई पर्यटक निकल गए। होटल मालिक इसको लेकर अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि कई होटलों में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कराई है। हालांकि उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है और उन्हें आशा है कि आने वाले दिनों में व्यापार में बूम आएगा। फिलहाल पूजा पर वह होटलों की बुकिंग करने में लगे हुए हैं।
पिछले एक हफ्ते के दौरान इसका असर साफ देखने को मिला। एक निजी होटल के प्रबंधक नवीन रजक ने दावा किया कि भूकंप के आने से होटल व्यवसाय पर कम असर पड़ेगा। यह अलग बात है कि इन वादियों में आने से पहले अब पर्यटक सोच-विचार कर रहे हैं। हालांकि इससे उनके आगमन में मामूली फर्क आया है। एक अन्य होटल के राजेश राजा कहते हैं कि दार्जिलिंग सैलानियों का प्रिय स्थान है और वह यहां आना चाहते हैं। भूकंप आने के बाद से वह डर गए हैं। इसका व्यापार पर कम असर होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में पर्यटक और आएंगे। कालिम्पोंग में भी यहां स्थिति थोड़ी अलग हो गई है। भूकंप आने के बाद यहां से कई पर्यटक निकल गए। होटल मालिक इसको लेकर अपना मुंह नहीं खोल रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि कई होटलों में पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कराई है। हालांकि उन्होंने उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है और उन्हें आशा है कि आने वाले दिनों में व्यापार में बूम आएगा। फिलहाल पूजा पर वह होटलों की बुकिंग करने में लगे हुए हैं।
Post a Comment