उत्तराखंड की कमान भुवनचंद्र खंडूरी को, होंगे नए सीएम
दीपक राईदेहरादून. आखिरकार भाजपा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निशंक से कुर्सी छीन ली है , उनपर भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोपों के चलते अपनी गद्दी गंवानी पडी . अब सूबे की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी के जिम्मे कर दिया गया है . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से जब पार्टी ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया गया है तो उन्होंने अपना दिल बड़ा करते हुए इसे स्वीकार कर लिया।
गडकरी ने कहा कि निशंक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप होने की बात कही जा रही है लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।हालांकि अंतिम समय तक राज्य में अपनी कमान संभालने के लिए दिल्ली में कल रात ही ट्रेन द्वारा पहुँच कर निशंक ने अपने पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास किया परन्तु आलाकमान में मौजूद सुषमा स्वराज जैसे बड़े नेता के विरोध स्वरुप आखिरकार निशंक की जगह खंडूरी का चयन किया गाया , पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में नए नेतृत्व के सहारे वापस सत्ता में आना चाहती है जिसके लिए खंडूरी से बढ़िया विकल्प अभी फिलहाल पार्टी के पास नहीं था जिस कारण यह फैसला लेना पड़ा ।

Post a Comment