Header Ads

नेपाल के माओवादी प्रमुख प्रचंड भारत में?

सिलीगुड़ी। नेपाल की सत्ताधारी माओवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड भारत में हैं। नेपाल के दो मीडिया संस्थानों के मुताबिक वह पश्चिम बंगाल के शहर सिलीगुड़ी में हैं। दो मीडिया संस्थानों की पत्रिकाओं के सम्पादकों ने कहा कि अपनी पार्टी के नए प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई के साथ पश्चिमी गोरखा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह विमान से पूर्वी नेपाल के विराटनगर चले गए। जन आस्था साप्ताहिक पत्रिका के सम्पादक किशोर श्रेष्ठ ने कहा कि प्रचंड के साथ उनकी पत्नी सीता, बेटा प्रकाश और एक विश्वस्त सहयोगी हरीबोल गजुरेल थे। बताया गया कि विराटनगर से प्रचंड ने झापा और इलाम होते हुए सड़ग मार्ग से भारत में प्रवेश किया।
सम्पादकों ने कहा कि इस प्रकार चुपचाप की गई यात्रा के कई कारण हो सकते हैं। श्रेष्ठ ने कहा कि सम्भव है यह यात्रा प्रचंड की पुत्री गंगा के वैवाहिक जीवन में चल रहे तनाव के कारण की गई हो। गंगा का विवाह भारतीय वामपंथी नेता और पूर्व सांसद बदरी नारायण प्रधान के पुत्र नारायण विक्रम प्रधान से हुआ है। प्रधान सिलीगुड़ी में रहते हैं। एक अन्य साप्ताहिक बुधवार वीकली के सम्पादक और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के मीडिया सलाहकार बिष्णु रिजल ने कहा कि प्रचंड कुछ समय पूर्व सिलीगुड़ी में भारतीय अधिकारियों और खासतौर से भारतीय खुफिया सेवा रॉ के अधिकारियों से मिले थे। ऐसी अटकलें हैं कि प्रचंड भारतीय अधिकारियों और नेताओं से मिलना चाहते हैं जिससे शांति प्रक्रिया में गतिरोध को दूर किया जा सके।

No comments

Powered by Blogger.