Header Ads

विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

देहरादून । आगामी 27 सितंबर से आरंभ होने जा रहे विधानसभा सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अफसरों को किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने की हिदायत दी है। उन्होंने चौबीस घंटे कड़ी चौकसी के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा तैयारियों को लेकर आज आयोजित बैठक में इंतजामों की समीक्षा की गई। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान सचिवालय विधानसभा कर्मचारी भी अपने वाहन बगैर प्रवेशपत्र विधान भवन परिसर में नहीं ले जा सकेंगे। सत्र के पहले दिन अस्थाई प्रवेशपत्र मान्य नहीं होंगे। सत्र की अवधि में प्रवेश पत्र जारी करने से पहले संबंधित व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

दर्शक दीर्घा के लिए विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सत्र के दौरान विधान भवन परिसर में स्थित वॉच टावर के अतिरिक्त प्रवेश व निकास द्वार पर भी सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष कपूर ने सत्र के अवधि में बिजली, पानी और चिकित्सा से संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव गृह राजीव गुप्ता, प्रमुख सचिव विधानसभा महेश चंद्र, सचिव सूचना उमाकांत पंवार, महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, अपर सचिव हरीश चंद्र जोशी, पुलिस महानिरीक्षक अनिल रतूड़ी, राम सिंह मीणा, डीआईजी दीपम सेठ, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, एसएसपी जीएन गोस्वामी भी उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.