भूकंप पीडि़तों के दर पहुंचे राज्यपाल एम के नारायणन
भाजपा के पूर्व मंत्री सह दार्जिलिंग के सांसद जसवंत सिंह भूकंप पीड़ितों के बीच मंगलवार को पहुंचे। शाम को मेयर गंगोत्री दत्त ने सांसद से मिलकर नगर निगम क्षेत्र में हुए नुकसान को ब्यौरा दिया। सांसद से मांग की कि वे इस अवसर पर निगम को हर संभव मदद करें। सांसद ने मेयर से कहा कि वे केंद्र सरकार पर दबाव डालकर हर संभव होगा आइला के तर्ज पर नगर निगम के लिए मदद उपलब्ध कराने का प्रयास करुंगा। मेयर के साथ ही सांसद भूकंप के दौरान घायल विनोद कौशिक को देखने आनंदलोक नर्सिग होम पहुंचे। भूकंप में जख्मी हो पांव गवां चुके विनोद को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वहां से डाबग्राम स्थित मृतक शिबु हालदार के घर पहुंचे।
पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए बच्चे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। सांसद खालपाड़ा अग्रसेन रोड़ स्थित मृतक विनोद अग्रवाल के परिवार के पास पहुंच उन्हें साहस दिया। परिवार वालों से बातचीत कर वे मिलनपल्ली स्थित विकलांग के विद्यालय उत्तरण पहुंच बच्चों से बातचीत किया। विद्यालय के उन्नति और भवन निर्माण के लिए सांसद कोष से उन्होंने 15 लाख रुपये प्रदान किया। सांसद बुधवार को कलिम्पोंग होते हुए हिल्स के सभी क्षेत्रों को दौरा करेंगे।
Post a Comment