अक्षय का इंटरनेशनल वेंचर - "Speedy Singhs "
दीपक राई बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अब अपनी लोकप्रियता को भुनाने और भारतीय सिनेमा का क्रोसओवर कल्चर ज़िंदा करने के लिए निर्माता के रूप में फिल्म "Speedy Singhs " लेकर आ रहे है इस फिल्म का पहले नाम ब्रेकअवे रखा गाया था । इस फिल्म के खुद अक्षय कुमार के साथ हिन्दी फिल्मो के मंझे हुए कलाकार अनुपम खैर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे । हालीवुड की मशहूर अभिनेत्री केमिला बेले ने मुख्य भूमिका निभाई है , साथ ही नायक के रूप में भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार विनय विरमानी ने इस फिल्म में राजवीर सिंह की भूमिका में नज़र आयेंगे मज़े की बात तो यह है कि विनय ने इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है। यह फिल्म 23 सितम्बर 2011 को रिलीज़ की जायेगी . संदीप चौटा और लुडारिस ने इस फिल्म को संगीत से संवारा है । हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में बनी इस फिल्म की शूटिंग कनाडा के बेहतरीन लोकेशन पर की गई है । रॉबर्ट लीबरमेन के डायरेक्शन में तैयार इस फिल्म की कहानी कनाडा में पले बढ़े एक इसे युवक की है जो आईस हाकी के खेल में शौहरत कमाना चाहता है और तमाम दिक्कतों को किस प्रकार पार करके वह नेशनल टीम में जगह बना पाता है पर बुनी गई है . इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने पंजाबी पॉप "शेरा दी कौम" में अभिनय भी किया है , इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर लोगों के लिए अब बस कुछ दिन रूकने की बात भर है । अक्षय कुमार को उनके अंतरराष्ट्रीय वेंचर के लिए शुभकामनाये ।
Breakaway aka Speedy Singhs Official Promo
शेरा दी कौम पंजाबी - akshay feat RDB
ने आजा वे
वीर जी व्योह
Breakaway aka Speedy Singhs Pictures





Post a Comment